Site icon Satluj Times

दूसरे की जगह परीक्षा देने का दोषी आईएएस नवीन तंवर अवकाश पर

दूसरे की जगह परीक्षा देने का दोषी पाया गया हिमाचल काडर का आईएएस अधिकारी नवीन तंवर अवकाश पर है। ऐसी संभावना है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए नवीन की ओर से अवकाश की अवधि अगले कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाई जा सकती है। प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से किसी तरह की लिखित जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। चंबा जिला उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल के पास भी भरमौर के एडीएम के बार में किसी तरह की जानकारी नहीं है। 2019 बैच के आईएएस अधिकारी नवीन पंवर को दूसरे की जगह परीक्षा देने के मामले में तीन साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। सजा के साथ-साथ 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी किया गया था। नवीन पंवर तब से भरमौर में अतिरिक्त उपायुक्त कम सह-परियोजना निदेशक पद की कुर्सी पर नहीं बैठ रहे हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई से सभी छह आरोपियों को इस मामले में दोषी करार दिया गया था।

कार्मिक विभाग के पास जानकारी नहीं

2014 में लिपिक परीक्षा में अभ्यार्थी की जगह परीक्षा देने वाले नवीन पंवर से जुड़े मामले की सचिवालय स्थित कार्मिक विभाग के पास जानकारी नहीं है। लेकिन नवीन पंवर द्वारा अवकाश के संबंध में आवेदन किया गया था। अवकाश की अवधि तीन दिनों तक बताई जा रही है, ऐसी संभावना है कि नवीन तंवर अवकाश को आगे बढ़ा सकते हैं।

Exit mobile version