प्रदेश में 35687 महिलाओं को इंदिरा गांधी सुख सुख सम्मान निधि योजना का लाभ दिया गया है। विधायक सुरेंद्र शौरी के प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सरकार ने सदन में यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने बताया कि 18-59 आयु वर्ग की महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1500 प्रतिमाह प्राथमिकता व बजट उपलब्धता के आधार पर दिया गया है। बंजार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 2,702 महिलाओं को राशि प्रदान की गई है। सरकार ने बताया कि योजना के तहत पात्र महिलाओं की सूचि सक्षम अधिकारी से प्राप्त होने पर बजट उपलब्धता व प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कर राशि प्रदान की जाएगी।
हिमाचल में 35,687 महिलाओं को मिली इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि
