Site icon Satluj Times

ट्रक आपरेटरों की हड़ताल से हिमाचल प्रभावित

-प्रदेश में निजी बसें बंद, परिवहन निगम ने भी बस रूट कम किए

नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक आपरेटरों की हड़ताल के कारण प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का संकट गहराया। पेट्रोल व डीजल की राशनिंग की जा रही है। ऊना से 188 गाड़ियां पेट्रोल डीजल व 28 गैस की आपूर्ति के लिए
निकली हैं। नालागढ़ स्थित टर्मिनल से पेट्रोल-डीजल के 90 ट्रक विभिन्न जिलों के लिए पुलिस के पहरे में भिजवाए गए। इससे स्थिति में सुधार होने की संभावना है। ट्रकों के अलावा निजी बसें बंद रहीं।

सरकारी बस सेवा के तहत कई रूट समायोजित किए गए। कई जगह प्रदर्शन व चक्काजाम किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि स्थिति पर सरकार की नजर है और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देंगे। कई स्थानों पर निजी शिक्षण संस्थानों में कल भी छुट्टी घोषित की गई है।

Exit mobile version