Site icon Satluj Times

प्रियंका गांधी को पता होना चाहिए की हिमाचल में सरकार सिर्फ झूठ और पीआर ही के भरोसे चल रही है

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि हिमाचल सरकार पीआर, सोशल मीडिया के भरोसे नहीं पब्लिक कनेक्ट से काम करती है। तो क्या कैमरे की फौज लेकर लोगों के बीच जाने वाले, मोजे पहन कर खेती करने वाले राहुल गांधी पीआर स्टंट नहीं कर रहे हैं? हिमाचल प्रदेश की सरकार सिर्फ झूठ और पीआर के भरोसे ही चल रही है। सुक्खू सरकार जिस योजना पर 10 लाख रुपए खर्च करती हैं उस योजना के विज्ञापन पर 10 करोड रुपए खर्च करने पर भी हिचकती नहीं है। इस सरकार ने महिला सम्मान निधि किसी को नहीं दी लेकिन प्रदेश के कोने में महिला सम्मान निधि के पोस्टर लगवा दिए। सरकार की योजनाएं जो जमीन पर उतरी ही नहीं या जिन्हें इस सरकार ने बंद कर दिया उनके पोस्टर बैनर से प्रदेश के कोने-कोने भरे पड़े हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री द्वारा जब अपने झूठे काम के प्रचार से भी दिल नहीं भरा तो उन्होंने करोड़ों रुपए खर्च करके भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को गाली देने का अलग कार्यक्रम शुरू किया है। इस प्रदेश के नेता कितने बेशर्म हैं कि ₹50000 की इंजेक्शन ना देकर एक बेटी के फिर से पिता का साया छीन लेते हैं, किसी मां के कंगन गिरवी रखवाते हैं तो किसी बहन बेटी को मंगलसूत्र बेचकर इलाज करने के लिए विवश करते हैं, लेकिन विपक्ष को गाली देने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाते हैं। इसलिए प्रियंका गांधी द्वारा यह कहना कि उनकी पार्टी सोशल मीडिया और पब्लिसिटी से नहीं चलती है से साफ होता है उन्हें अपने पार्टी की कार्यशैली ही नहीं पता है।

Exit mobile version