हिमाचल में अब मुफ्त नहीं मिलेगा पानी, गांव में हर महीने 110 रुपये आएगा बिल

0

हिमाचल में पानी के अब मुफ्त नहीं मिलेगा।सरकार ने पानी की नई दरें तय कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर महीने प्रति कनेक्शन 100 बिल आएगा। शहरी क्षेत्र में 0 से 20 किलो लीटर खपत पर 19 रुपए 30 पैसे पर किलो लीटर के हिसाब से बिल आएगा। जबकि 20 से 30 किलो लीटर पर 33 रुपये 28 पैसे प्रति किलो लीटर की दर से पानी का बिल आएगा। 30 किलो लीटर से ज्यादा इस्तेमाल पर 59 रुपये 90 पैसे प्रति किलो लीटर की दर से बिल आएगा। मेंटेनेंस चार्ज और कनेक्शन कटने पर भी हर महीने 110 रुपये चुकता करने होंगे। हर महीने यह शुक्ल देना होगा।

सरकार ने सरकारी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, निजी स्कूलों, होम स्टे, निजी कार्यलयों, रेस्टोरेंट और सामान्य होटलों के लिए भी पानी की नई दरें तय की है। 20 किलोलीटर तक 19 रुपये 30 पैसे, 30 किलोलीटर तक 33 रुपये 28 पैसे और 30 50 पर 59 रुपये 90 पैसे 50 से100 पर 106 रुपये30 पैसे, 100 किलोलिटर से अधिक पर 150 रुपये प्रति किलोलिटर के हिसाब से बिल आएगा।

सरकार ने कमर्शियल व्यवसायिक जिन में लग्जरी होटल 30 किलो लीटर तक 106.30 पैसे प्रति किलो लीटर के हिसाब से रेट तय किया है इसी तरह 30 किलो लीटर से 75 किलोलीटर तक खपत पर 141 रुपए 76 पैसे की दर से बिल वसूला जाएगा। 75 किलो लीटर से अधिक पर 194 रुपये 85 पैसे बिल आएगा। मेंटिनेंस चार्जिज 220 रुपये प्रति माह देना होगा। मीटर है तो भी 7 हज़ार 779 रुपये 70 पैसे बिल आएगा। सरकार ने गैर घरेलू वगैर व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए भी पानी की नई धारिता की है इसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 153.7 पर किलो लीटर की दर से बिल आएगा उनके लिए प्रतिमा 1000 फिक्स मेंटेनेंस चार्ज तय किए गए हैं यदि मीटर खराब है तब भी यह चार्ज देने ही पड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here