Site icon Satluj Times

ई. डी. व आयकर विभाग को महत्वपूर्ण सबूत मिलने का दावा

विधानसभा उपचुनाव प्रक्रिया के बीच ई. डी. व आयकर विभाग को गत दिन प्रदेश में की गई छापामारी में महत्वपूर्ण सबूत मिलने का दावा किया जा रहा है। इसको लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने इसको उपचुनाव प्रभावित करने की साजिश बताया है, जबकि भाजपा इसको सरकारी संरक्षण में हुआ भ्रष्टाचार बता रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में गत दिन जवालामुखी के अधवाणी व नादौन में छापामारी हुई थी। आरोप है कि इस दौरान जो सबूत मिले, उसमें आरोपी सरकार के करीबी बताये जा रहे हैं। सबूतों में भ्रष्टाचार के कारण सरकारी कोष को चपत लगने का भी दावा किया गया है। इस मामले में स्टोन क्रशर को सील करके रिकॉर्ड जब्त किया गया था।

Exit mobile version