Site icon Satluj Times

अभिषेक जैन से गृह विभाग लेने के बाद राकेश कंवर से सामान्य प्रशासन विभाग वापस लिया गया

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर को सामान्य प्रशाासन विभाग के अतिरिक्त दायित्व से भारमुक्त किया है। उनके पास अब मुख्यमंत्री के सचिव पद के अलावा शिक्षा, पशु पालन, भाषा, कला एवं संस्कृति, आईपीआर, एसएडी, एसडब्ल्यूडी व संसदीय मामले का दायित्व रहेगा। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इससे एक दिन पहले गृह सचिव डा. अभिषेक जैन को विभाग से हटाया गया था। जैन भी मुख्यमंत्री के सचिव हैं, ऐसे में उनसे गृह विभाग वापस लिया गया।

Exit mobile version