Site icon Satluj Times

तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विजय संकल्प रैली में भाग लिया उन्होंने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज के लिए प्रचार भी किया।

उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप में उपस्थित रहे। अमित शाह ने कहा की कांग्रेस के पास मां बेटे के अलावा कुछ बचा नहीं है और हिमाचल में भी कांग्रेस के पास केवल मां बेटा ही रह गए हैं ।

कांग्रेस कभी विकास नहीं कर सकती इसका प्रत्यक्ष रूप से उद्धरण सामने है पिछले 20 वर्ष में कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक है पर यहां विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस भारत में पिछले 60 वर्षों में नहीं कर पाई वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 8 वर्षों में कर दिखाया।

Exit mobile version