दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गए संभावित उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर चर्चा के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर अंतिम फैसला लेगी। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बैठक में भाग लेंगे।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले बुधवार को दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रदेश की चारों लोक सभा सीटों से संभावित उम्मीदवारों के नाम का पैनल तैयार कर चुनाव समिति को भेजा है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पैनल में शामिल नेताओं के नामों पर चर्चा के बाद उम्मीदवार तय होंगे।
कांग्रेस शिमला लोक सभा सीट से विधायक विनोद सुल्तानपुरी को चुनाव मैदान में उतारने की सोच रही है। शिमला लोक सभा सीटे के पैनल में दयाल प्यारी व अमित नंदा के नाम भी शामिल हैं। मंडी लोक सभा सीट से कांग्रेस के पैनल में मौजूदा सांसद व पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह व उनके पुत्र लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का नाम शामिल है। जाहिर है कि स्व. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के परिवार से ही मंडी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार होगा। हमीरपुर सीट से कांग्रेस पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री दोनों ने यह ऐलान किया है। प्रदेश की कांगड़ा लोक सभा सीट से पूर्व मंत्री आशा कुमारी के अलावा, पूर्व विधायक जगजीवन पाल व संजय सिंह चौहान का नाम पैनल में बताया जा रहा है।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि 13 अप्रैल की बैठक में प्रदेश की चारों लोक सभा सीटों पर उम्मीदवारों पर मंथन के बाद इनके नामों का ऐलान पार्टी एक दो दिनों में करेगी। विधान सभा उप चुनाव के रण बांकुरों के चयन को लेकर कांग्रेस भी असमंजस की स्थिति में है। कुटलैहड़ से कांग्रेस विवेक शर्मा व धर्मशाला से देवेंद्र जग्गी को उम्मीदवार बनाने के संकेत दे चुकी है। मगर सुजानपुर, बड़सर , गगरेट तथा लाहौल स्पीति से उम्मीदवार कौन होंगे यह तय नहीं। हालांकि कांग्रेस लाहौल स्पीति से भाजपा से इस्तीफा दे चुके पूर्व मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा को उम्मीदवार बनाने की सोच रही है, मगर लाहौल स्पीति जिला कांग्रेस इसका खुल कर विरोध कर रही है। लिहाजा कांग्रेस यहां किसी नए प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेगी।