Site icon Satluj Times

सोमवार को सीएम सुक्खू का दोबारा हो सकता है अल्ट्रासाउंड

दिल्ली एम्स में उपचाराधीन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के रविवार सार्वजनिक अवकाश के दिन होने वाले जरूरी टेस्ट नहीं हो सके। ऐसे में सोमवार को होने वाले टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर ही मुख्यमंत्री सुक्खू को चिकित्सक डिस्चार्ज करेंगे। वहीं, अभी आगामी कुछ दिनों तक सीएम दिल्ली ही रहेंगे। रविवार को भी सीएम के रूटीन के टेस्ट लिए गए, जिनकी रिपोर्ट सामान्य आई है। सोमवार को सीएम का दोबारा से अल्ट्रासाउंड हो सकता है।

इसके अलावा पेट से संबंधित अन्य भी टेस्ट किए जा सकते हैं। जिससे यह पता चलेगा कि उनका पेट का संक्रमण कितना कम हुआ है। वहीं, सीएम की हालत पहले से बेहतर बनी हुई है। एम्स में चिकित्सकों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक मुख्यमंत्री सुक्खू की देख-रेख में हैं। इससे पहले शनिवार को भी सीएम के टेस्ट लिए गए थे। जिसमें उनके संक्रमण में कमी पाई गई थी। वहीं, चिकित्सकों की ओर से यह भी बताया गया था कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। गौरतलब है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बुधवार रात को पेट में अचानक दर्द उठी।

Exit mobile version