मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला मण्डी के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट के खेल मैदान में आयोजित ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में लगभग 62 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 3.95 करोड़ रुपये लागत की बही-सुलपुर-जाहू सड़क पर निर्मित जबोठी पुल, 60 लाख रुपये लागत के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह जमणी तथा राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाड़ा में विज्ञान संकाय की कक्षाओं का शुभारम्भ किया।
मुख्यमंत्री ने 12.60 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मौंही के भवन, 1.50 करोड़ रुपये सेे भदरोल सड़क में कलथरी पुल, 2.25 करोड़ रुपये से संपर्क मार्ग पंचवटी पार्क काश से भदरोता और 53 लाख रुपये से पेयजल योजना जांगल ठनकर के पुनर्निर्माण (ग्राम पंचायत टिक्कर) का शिलान्यास किया।
उन्होंने नाबार्ड के अंतर्गत 2.23 करोड़ रुपये लागत की जल शक्ति उपमंडल भद्रवाड़ की विभिन्न बहाव सिंचाई योजनाओं के पुनर्निर्माण एवं सुधार, 61 लाख की उठाऊ पेयजल योजना रोपा ठाठर के पुनर्निर्माण, 1.51 करोड़ रुपये के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बल्द्वाड़ा, नागरिक चिकित्सालय बल्द्वाड़ा और 12.66 करोड़ रुपये से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल के भवन, 14.89 करोड़ रुपये से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भदरोता के भवन का शिलान्यास किया।
रुपये की उठाऊ पेयजल योजना समैला के पुनर्निर्माण, 67 लाख रुपये से ग्राम पंचायत भाम्बला में उठाऊ पेयजल योजना बतैल के पुनर्निर्माण, 7.33 करोड़ रुपये की लागत के हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के विद्युत उपमंडल बल्द्वाड़ा में 33 के.वी. के विद्युत वितरण केंद्र समैला तथा अटल आदर्श विद्यालय सिरोहली के भवन का शिलान्यास किया।