भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने शिमला में बैठक कर सभी जिलों के उपायुक्तों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। चीन के साथ लगते किन्नौर व लाहुल स्पीति जिलों के उपायुक्तों से कहा कि सीमा की निगरानी बढ़ाएं। उपायुक्तों से कहा, वे जब जरूरी समझें तो स्कूलों में छुट्टी कर सकते हैं। ऐसे सभी कार्यक्रम स्थगित कर सकते हैं, जिनमें अधिक भीड़ रहती है। कुल्लू जिला के प्रस्तावित दौरे को रद करने के बाद मुख्यमंत्री ने शिमला स्थित राज्य सचिवालय में बुधवार दोपहर 12 बजे उच्चस्तरीय आपात बैठक बुलाई थी।
मुख्यमंत्री का उपायुक्तों को अलर्ट रहने का निर्देश
