Site icon Satluj Times

मुख्यमंत्री ने 37.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होटल क्यारीबंगला का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोलन-शिमला मार्ग पर नवनिर्मित एचपीटीडीसी होटल क्यारीबंगला का चंबा से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 37.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह होटल सुंदर वादियों और स्वच्छ एवं शांत वातारण के कारण पर्यटकों के लिए एक शानदार आकर्षण होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की आर्थिक सहायता से होटल क्यारीबंगला का निर्माण कार्य  सितंबर 2018 में शुरू किया गया था। ‘स्वदेश दर्शन’ योजना के तहत इस खूबसूरत होटल का निर्माण एक सम्मेलन केंद्र के रूप में किया गया है। इस होटल के लिए केंद्र सरकार ने 25 करोड़ रुपये की मदद दी है, जबकि राज्य सरकार ने 12.60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। 

Exit mobile version