-कुनबा मजबूत करने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के विरोध में चुनाव लड़ने वाले 21 विद्रोही नेताओं को अपने साथ लाने के लिए हिमाचल भाजपा जुटेगी। इनमें से 17 सीटों पर विद्रोही अधिक परेशानी का कारण बने थे। हाईकमान की ओर से कुनबे को मजबूत करने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश। संसदीय चुनाव व विधानसभा उपचुनाव में इन नेताओं के सहारे बढ़त बनाने की तैयारी। हिमाचल के चारों संसदीय क्षेत्रों से जुड़े विधानसभा क्षेत्रों में विरोध के स्वर उठे हैं। कई विद्रोही नेताओं ने संकेत दिया है कि पार्टी संपर्क करे तो वापसी के लिए तैयार हैं।