-प्रदेश के चुनाव विभाग को भी भेजी शिकायत, कांग्रेस पर कार्रवाई की मांग
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा चुनाव आयोग के पास पहुंच गई है। पार्टी ने चुनाव आयोग के साथ प्रदेश में चुनाव विभाग को शिकायत भेजी है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त समन्वयक एचएस अहीर ने अपमानजनक टिप्पणी की है। इंटरनेट मीडिया पर यह पोस्ट प्रसारित की है। उधर, कंगना पर टिप्पणी के बाद भाजपा ने भी कांग्रेस के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसे देवभूमि हिमाचल का अपमान बताते हुए कहा कि सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। बकौल जयराम ठाकुर, कंगना मंडी की बेटी है। फिल्म जगत में उसने मेहनत से मंडी ही नहीं, हिमाचल का नाम रोशन किया है। अभिनय के दम पर तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर छोटे से गांव की बेटी ने बड़ी पहचान बनाई है। फिल्मों में एक कलाकार के रूप में फिल्माए गए दृश्य इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाने की तैयारी कर ली है।
अब जातिवाद पर कंगना के विरुद्ध चला हैशटैग
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बाद अब कुछ लोगों ने एक्स पर हैशटैग चलाकर अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। एक्स पर बायकाट कास्टिस्ट कंगना नाम से हैशटैग चलाया जा रहा है। इसमें कंगना की ओर से पिछले दिनों जातिवाद पर की गई पोस्ट को शेयर किया जा रहा है।