अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पास होने वाले प्रस्ताव ही देश में होते हैं लागू

0

आज देश ही नहीं विदेश में भी यह जानने की उत्सुक्ता रहती है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक की वार्षिक बैठक में क्या प्रस्ताव पास होने वाला है। देश भर के राजदूत कार्यालयों की नजरें इसी प्रस्ताव में लगी रहती है और यह जानने की होड़ रहती है कि बैठक में कौन सा प्रस्ताव पास होने वाला है क्योंकि आने वाले वर्षों में वही प्रस्ताव एक एजेंडे के तहत देश में लागू हो जाता है। यही नहीं जिस विषय को बैठक में लाया जाता है वैसी ही सोच समाज मेें पहुंचाई जाती है और आने वाले दिनों में लोग उसी का अनुसरण करने लगते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण अभी हाल में ही देश में कानून की शक्ल सीएए पास हुआ है।

ये जानकारी शिमला में आयोजित राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ एक कार्यक्रम में हिमाचल प्रांत कार्यवाहक किस्मत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1950 सीएए पर प्रस्ताव पारित हुआ था जो आज देश में कानून की शक्ल में पास हुआ है। उसी तरह रामजन्म भूमि का प्रस्ताव 1980 मेंं अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठकों में पास हुआ था। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड जिसका लाभ आज देश के बहुत से नागरिक उठा रहे हैं वो भी अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पास हुआ था।

नागपुर में होनी वाली वार्षिक बैठक में लक्ष्य होते हैं निर्धारित

किस्मत कुमार ने बताया कि प्रत्येक तीन वर्ष बाद संघ के चुनावी वर्ष में संघ की जन्मस्थली नागपुर में बैठक आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी अक्तूबर 2024 मेें प्रारंभ होने वाली संघ शताब्दी वर्ष के लिए कुछ लक्ष्य निश्चित किए गए हैं। जिनकी पूर्ति का आहवान किया गया है। जिसके लिए स्वयं सेवकों को समाज के हर वर्ग में जाकर जनजागरण अभियान चलाना होगा। इसमें 5 मुख्य बिंदु है। समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, स्वदेशी व नागरिक अनुशासन के पांच प्रण लेने का सभी से आग्रह किया जाएगा। आज जनमानस को जगाना है समाज में यदि ये विचार चला जाए और समाज सोच ले तो ये कार्य कभी न कभी फलीभूत होता है। हिमाचल में भी संघ की इस दृष्टि से कार्यक्रम वर्ष भर चले रहते हैं। जिसमें समाज को कई मुद्दों पर जगाने का कार्य किया जाता है।

हिमाचल में संघ की दृष्टि से 45 नगर, सभी में शाखाएं

किस्मत कुमार ने कहा कि हिमाचल में संघ की दृष्टि से 45 नगर है जिसमें सभी में शाखाएं चलती हैं और व्यक्तिगत जीवन निमार्ण होता है। पूरे देश में 45600 स्थानों पर 73117 शाखाएं चलती है। उन्होंने कहा कि संघ समाज को जगाने का कार्य करता है और इस उद्देश्य पर चलता है कि संघ और समाज एक दिखे। इस सोच के साथ संघ आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर प्रांत प्रचार प्रमुख प्रताप सिंह सहित यादविंद्र चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here