Site icon Satluj Times

आपरेशन सिंदूर के बाद 22 उड़ानें रद

OLYMPUS DIGITAL CAMERA

पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले के बाद भारतीय एयरलाइंस ने कई शहरों में विमान सेवाएं रद कर दी हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से जिन शहरों की उड़ानें रद की गईं, उनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला, कांगड़ा, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 22 उड़ानें रद की गईं, जबकि 122 से ज्यादा उड़ानों में विलंब हुआ। एयरलाइंस ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

Exit mobile version