18 जून को मंत्रिमंडल बैठक में सरकारी नौकरियों के द्वार खुलने की संभावना

0

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक की तारीख तय हाे गई है। मंत्रिमंडल की बैठक 18 जून काे सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हाेगी। लाेकसभा और विधानसभा उपचुनाव के चलते मंत्रिमंडल की बैठक करीब साढ़े तीन महीने बाद हाे रही है। आदर्श आचार संहिता वाले तीन जिलाें साेलन, हमीरपुर और कांगड़ा से जुड़े किसी भी मुद्दे पर मंत्रिमंडलीय बैठक में चर्चा नहीं हाेगी। इन तीन जिलाें में 10 जुलाई काे उपचुनाव हाेने है। ऐसे में मंत्रिमंडल बैठक में इन तीन जिलाें काे लेकर काेई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा शेष 9 जिलाें के विकास से जुडे़ कार्याें पर मंत्रिमंडल बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है।

राेजगार के खुल सकते है द्वार

करीब सवा तीन महीने बाद हाे रही इस बैठक में राेजगार से जुड़े मुद्दाें पर चर्चा हाेगी। मंत्रिमंडल बैठक प्रदेश के बेराेजगार युवाओं के लिए नाैकरी के द्वार खाेल सकती है। दो दिन पहले उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में गठित मत्रिमंडलीय उप-समिति की तीसरी बैठक में पोस्ट कोड-817 के अनुरूप पोस्ट कोड-903 जेओए (आईटी) और पोस्ट कोड-939 जेओए (आईटी) के परिणाम घोषित करने की सिफारिश की है। हालांकि पोस्ट कोड-903 जेओए (आईटी) के कुल 82 पदों में से 5 पद तथा पोस्ट कोड-939 जेओए (आईटी) के 295 पदों में से 11 पद रिक्त रहेंगे। जिनपर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मंत्रिमंडलीय उप-समिति दोनों पोस्ट कोड के मामलों को अंतिम निर्णय के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिस पर अंतिम निर्णय मंत्रिमंडल बैठक में लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here