राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद विपक्षी भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को बुधवार को बजट पर मतदान करवाने की मांग रखी। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित सभी 25 विधायकों की ओर से हस्ताक्षरित प्रस्ताव अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को सौंपा है। विपक्ष की ओर से देर रात रणनीति इसलिए बदली गई है, क्योंकि राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद सदन में प्रदेश कांग्रेस सरकार के पास अंक गणित गड़बड़ा गया है। विरोध पर उतर आए कांग्रेस विधायकों के साथ-साथ कई अन्य विधायक व मुख्य संसदीय सचिव भी विद्रोह में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में सरकार के सामने बजट को पास करवाना चुनौतीपूर्ण होगा।
कटौती प्रस्ताव पर जरूरी नहीं मतदान हो
विपक्ष की ओर से रणनीति बनाई गई है कि ये जरूरी नहीं है कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया बुधवार को कटौती प्रस्तावों के तहत मतदान की अनुमति प्रदान करें। इसका प्रमाण आज स्वास्थ्य से जुड़े कटौती प्रस्ताव पर मिल गया था। ऐसे में विपक्षी भाजपा विधायकों ने बैठक करके बजट पर मतदान करवाने की मांग से जुड़ा प्रस्ताव आज रात को अध्यक्ष को दिया है।
राजभवन सक्रिय होगा
जिस तरह की परिस्थितियां नजर आ रही हैं, उसमें राजभवन की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। कटौती प्रस्ताव पर मतदान होने की स्थिति में यदि सरकार अल्पमत में आ जाती है या फिर बजट पर होने वाले मतदान में इसी तरह की स्थिति बनती है तो राजभवन पर पूरा दारोमदार रहेगा।