श्री नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन को केंद्रीय सिंचाई और विद्युत बोर्ड (सीबीआईपी) द्वारा जल, विद्युत तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास में सर्वोत्कृष्ट योगदान के लिए सीबीआईपी अवार्ड हेतु चयनित किया गया।
सीबीआईपी अवार्ड दिनांक 03 मार्च, 2023 को नई दिल्ली में सीबीआईपी दिवस के अवसर पर माननीय केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, श्री आर.के सिंह द्वारा प्रदान किया जाएगा।
यह अवार्ड जल, विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में सर्वोत्कृष्टता को बढ़ावा देने में व्यावसायिकों, संगठनों एवं स्टेकहोल्डरों के उत्कृष्ट योगदान का सम्मान करता है।