अश्लील वीडियो मामला

0

हिमाचल के शिमला से जुड़े अश्लील वीडियो मामले के तारदिन भर चंडीगढ़ से लेकर राजधानी तक फैली रही सनसनी

शिमला आई पंजाब की मोहाली पुलिस की टीम, आरोपित को कर सकती है गिरफ्तारशिमला की एसपी मोनिका ने कहा- हां आई है टीम

मोहाली स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में नहाते हुए बनाए गए 60 छात्राओं के अश्लील वीडियो मामले के तार अब हिमाचल के शिमला से जुड़ गए हैं। जिस युवक ने इंटरनेट पर वीडियो अपलोड किए, वह शिमला जिले का रहने वाला बताया गया है। शिमला की एसपी डा. मोनिका भुंटूंगरू ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने अभी इस युवक का नाम पता सार्वजनिक नहीं किया। इस संबंध में पंजाब की मोहाली पुलिस की टीम रविवार शाम शिमला आई है। आरोपित छात्रा भी क्या हिमाचल की रहने वाली है या नहीं, मोनिका ने कहा कि इस बारे में पंजाब पुलिस ही जानकारी दे सकती है। शिमला पुलिस तो पंजाब पुलिस को जांच में सहयोग दे रही है। घटना वहीं की है। आइजी साउथ रेंज पीडी प्रसाद ने कहा कि हिमाचल पुलिस जांच में सहयोग देगी। लेकिन अधिक जानकारी मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी बता सकते हैं। वहां से एसपी ने लाेगों ने अफवाहों में ध्यान न देने की अपील की है।

दिन भर फैली सनसनीइस मामले को लेकर दिनभर चंडीगढ़, मोहाली से लेकर शिमला तक सनसनी फैली रही। आरोप है कि एक छात्रा ने छात्रावास में 60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाए और इसे शिमला के एक दोस्त को भेजे। उसने इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। इससे आठ लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिया की। यह भी आरोप है कि छात्रा काफी लंबे अरसे से ऐसे वीडियो बना रही थी।

बॉक्स- क्या है साइबर विशेषज्ञों की सलाहअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम नरवीर राठौर के अनुसार अश्लील वीडियो बनाने से रोकने के लिए विश्वविद्यालयों के छात्रावासों में बाथरूप, टायलेट में प्रोपर प्राइवेसी हों, वहां कैमरे न लगे हों। ऐसी जगहों पर संदिग्ध लड़कियाें की निगरानी हों। कोई छोटे कैमरे साथ न रखें। वार्डन समय समय पर चैकिंग करती रहें। कई बार हल्के में ली गई घटना महंगी साबित होती है। मोहाली वाले मामले में छात्रा द्वारा वीडियो बनाए जाने की बातें सामने आ रही हैं। सच्चाई वहां की पुलिस जांच रही है। लेकिन इससे कई लड़कियों ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। इससे मामला और गंभीर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here