शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पुलिस पेपर लीक मामले में कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि विपक्ष इस मामले में राजनीति करने के अलावा कुछ जोडऩे की कोशिश करता। मुख्यमंत्री यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पुलिस पेपर लीक मामले की जांच सी.बी.आई. से इसलिए करवाने की सिफारिश की है, क्योंकि इस मामले के तार दूसरे राज्यों से जुड़े है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में सिर्फ राजनीति देख रही है, जबकि प्रदेश सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ तथ्यों को सामने लाना चाहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषी कहीं भी छिपे होंगे, वह जल्द सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही यह मामला ध्यान में आया, तुरंत भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद मामले को लेकर एफ.आई.आर. दर्ज की गई तथा एस.आई.टी. का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है तथा सरकार इस मामले में कुछ भी छिपाना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले से मामले को लेकर राजनीति कर रहा है तथा भविष्य में भी उससे बेहतरी को लेकर कोई अपेक्षा करना व्यर्थ है।