धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा परिसर के गेट पर रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाए गए

0

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा परिसर के गेट पर रात के अंधेरे में खालिस्तान के झंडे लगाए जाने वाली कायरतापूर्ण घटना की निंदा की है। उन्होंने टविट संदेश में लिखा है कि इस विधानसभा परिसर में केवल शीतकालीन सत्र आयोजित होता है। ऐसे में सुरक्षा की व्यवस्था की आवश्यकता उसी दौरान रहती है। उन्होंने इस घटना की आलोचना की है।

धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन के बाहर शनिवार को मुख्य सड़क के साथ गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाए। झंडे लगाने के साथ-साथ गुरमुखी में हरे रंग से दीवार पर लिखा भी। जैसे ही सुबह लोग सो कर उठे तो यहां से गुजरते हुए देखा कि विधानसभा परिसर के द्वार पर खालिस्तान का झंडा लगाया हुआ है। आसपास लोगों को सूचित किया गया और उसके बाद तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत इस मामले की छानबीन शुरू कर दी। ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने शरारत की है और पुलिस ऐसे व्यक्ति की तलाश करने में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here